रेलवे का होली पर बड़ा तोहफा, 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला, यात्री खुश, जानें डेट और टाइम
Railways Big Gift on Holi : रेलवे का होली पर बड़ा तोहफा। रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें से 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन जयपुर होकर संचालित होगी। ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत मिली। जानें डेट और टाइम।
Railways Big Gift on Holi : रेलवे का होली पर बड़ा तोहफा। होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जयपुर होकर संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप) ट्रेन 9 मार्च से 27 अप्रेल तक (8 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 10 मार्च से 28 अप्रेल तक (8 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
इसके अलावा दुर्ग-मदार (अजमेर) स्पेशल 9 मार्च को (1 ट्रिप) दुर्ग से रविवार सुबह 9.45 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 11.25 बजे मदार पहुंचेगी। मदार (अजमेर)-दुर्ग स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च को (1 ट्रिप) मदार से सोमवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर मंगलवार दोपहर 3.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बड़ी राहत, यात्री खुश
रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मार्च तक (7 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार व शनिवार को चलेगी। मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक (7 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को रवाना होगी। इसके अलावा दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 व 9 मार्च को (2 ट्रिप) संचालित होगी। बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 मार्च को बरेली से संचालित होगी।
बान्द्रा टर्मिनस से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को होगी रवाना
इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। बान्द्रा टर्मिनस से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रवाना होगी।