scriptRajasthan Budget 2025 : दिया कुमारी ने दिया तोहफा, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई | Rajasthan Budget 2025 Deputy CM and Finance Minister Diya Kumari Gave Gift PM Kisan Samman Nidhi Amount increased | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025 : दिया कुमारी ने दिया तोहफा, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई

Rajasthan Budget 2025 : उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज 19 फरवरी को राजस्थान का बजट-2025 पेश किया। राजस्थान के बजट में दिया कुमारी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। दिया कुमारी ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ा दी है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 03:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Budget 2025 Deputy CM and Finance Minister Diya Kumari Gave Gift PM Kisan Samman Nidhi Amount increased
Rajasthan Budget 2025 : डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज 19 फरवरी को राजस्थान का बजट 2025 पेश किया। राजस्थान के बजट में दिया कुमारी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। दिया कुमारी ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ दी है। राजस्थान के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐलान किया है।

राजस्थान सरकार की ओर से अब 3 हजार रुपए दिए जाएंगे

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राजस्थान के किसानों को केंद्र सरकार सालाना छह हजार रुपए देती है। दिया कुमारी की इस घोषणा के बाद अब राजस्थान सरकार की ओर से 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।

एक हजार रुपए का और किया इजाफा

राजस्थान सरकार ने पिछले साल पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में 2 हजार रुपए का इजाफा किया था। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले साल जून में इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से सालाना 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की थी। अब वित्त मंत्री ने इसमें एक हजार रुपए का और इजाफा कर दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले वर्षों में सरकार इस मदद को कुल 12 हजार रुपए तक बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट की थीम है ‘ग्रीन’, जानें इसका क्या है मतलब

भाजपा अपने वादे को करेगी पूरा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपए मदद देने की घोषणा की थी। 6 हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से भी 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की गई थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 : दिया कुमारी ने दिया तोहफा, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो