scriptRajasthan Budget: भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से पहले जानें- पिछले बजट की कितनी घोषणाएं हुई पूरी? | Rajasthan Budget How many announcements of the first budget of Bhajanlal government were fulfilled | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से पहले जानें- पिछले बजट की कितनी घोषणाएं हुई पूरी?

Rajasthan Budget 2025: अगले सप्ताह भजनलाल सरकार का दूसरा बजट आने वाला है। जानें- पिछले बजट की कितनी घोषणाएं पूरी हुई और कितनी अभी भी अधूरी है?

जयपुरFeb 18, 2025 / 07:40 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Budget-Scan
Rajasthan Budget 2025: जयपुर। अगले सप्ताह भजनलाल सरकार का दूसरा बजट आने वाला है, लेकिन अब तक पिछले बजट की कुछ योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, कुछ पर काम जारी है और कई पर काम शुरू ही नहीं हुआ। 39 फीसदी जिलों में बड़ी घोषणाएं धरातल पर उतरीं और जनता को लाभ मिलना भी शुरू हो गया। इसके विपरीत 47 फीसदी जिलों में बड़ी घोषणाओं की कागजी प्रक्रिया के लिए फाइलें ही दौड़ रही हैं और पांच जिलों में बड़ी घोषणाओं के लिए शुरुआत ही नहीं हुई।
राज्य में पिछले बजट की जिलेवार बड़ी बजट घोषणाओं की पड़ताल में यह सामने आया। इस मामले में अब तक का चलन रहा है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में जाकर काम गति पकड़ता है। हालांकि पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें बदलाव का प्रयास किया और कुछ घोषणाओं पर बजट पारित होने से पहले ही शुरुआत होने लगी। यह व्यवस्था अब भी जारी है, लेकिन वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में ही घोषणाओं का जनता को लाभ मिलना शुरु हो जाए ऐसा अब तक नहीं हो पाया है।

ये घोषणाएं हुई पूरी

जयपुर: वन विभाग ने प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए, जिससे जयपुर में भी वृक्षारोपण को बढ़ा। रोडवेज ने बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की, इससे रोडवेज के बेडे में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। जयपुर से बड़ी संख्या में बसों का संचालन होने या इनके गुजरने से प्रदूषण बढ़ रहा है, इलेक्ट्रिक बसों से इसमें कुछ राहत मिलेगी।
भीलवाड़ा: जिला मुख्यालय पर नगर परिषद को नगर निगम में बदला, बिजौलिया में नगर पालिका।
सीकर: धोद को नगर पालिका का दर्जा मिला, खाटूश्यामजी में नया थाना खुला।
चूरू: जिला अस्पताल से सेटेलाइट अस्पताल को जोड़ा गया।
दौसा: लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा।
जालोर: सायला में नगरपालिका।
झुंझुनूं: सुलताना, जाखल और डूंडलोद में नगर पालिका।
पाली: नगर परिषद बदली नगर निगम में।
प्रतापगढ़: अरनोद में महाविद्यालय।
भरतपुर: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास जूलॉजिकल पार्क के लिए जमीन आवंटित और बजट स्वीकृत।
बीकानेर: बीकानेर विकास प्राधिकरण का गठन।
ब्यावर: मसूदा में नगर पालिका।
फलोदी: बालिका महाविद्यालय प्रारंभ।
श्रीगंगानगर: राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर विंग का शुभारंभ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले के लिए की गई अधिकतर बड़ी घोषणाएं अधूरी, अब इस बजट से आस

कागजी प्रक्रिया में दौड़ रही घोषणाएं

अलवर: सिलीसेढ़ से पानी लाने के लिए टेंडर, काम पूरा नहीं।
सिरोही: आबूरोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत, स्टाफ की कमी बरकरार।
कोटा: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए टेंडर, निर्माण शुरू नहीं।
करौली: सेटेलाइट अस्पताल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के पद स्वीकृत, अस्पताल चालू नहीं।
डूंगरपुर: शिल्पग्राम के लिए जमीन आवंटित, निर्माण कार्य पूरा नहीं।
उदयपुर: गोवर्धन विलास में 212 आवासों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी, जमीन अधिग्रहण बाकी।
सलूम्बर: जाखम का पानी जयसमंद में लाने के लिए डीपीआर बनी, लेकिन कार्य शुरू नहीं।
राजसमंद: खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए बजट स्वीकृत, निर्माण शुरू नहीं।
खैरथल तिजारा: भिवाड़ी में जलभराव के समाधान के लिए डीपीआर बनी, पहले चरण के टेंडर जारी।
कोटपूतली-बहरोड: देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित, निर्माण नहीं।
धौलपुर: स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित, कार्य प्रक्रियाधीन।
अजमेर: दो नए थानों की घोषणा, केवल एक हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना शुरू।
डीडवाना-कुचामन: 300 बेड के अस्पताल की घोषणा, पर सेवाएं सीमित।
बाड़मेर: 48 करोड़ की लागत से सड़कों की घोषणा, निर्माण अधूरा।
जोधपुर: लूणी ग्राम पंचायत का नगरपालिका का दर्जा, पर बजट जारी नहीं।
हनुमानगढ़: नशा मुक्ति केंद्र को स्वीकृति, संचालन सुचारु नहीं।
झालावाड़: डग में महाविद्यालय की घोषणा, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा।
करौली: हिण्डौन-बयाना मार्ग पर बायपास और श्रीमहावीरजी में हाई लेवल ब्रिज की डीपीआर प्रक्रियाधीन।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से पहले जानें- पिछले बजट की कितनी घोषणाएं हुई पूरी?

ट्रेंडिंग वीडियो