scriptRajasthan Budget 2025 : राजस्थान सरकार का दूसरा बजट आज 11 बजे होगा पेश, जानें पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं, पेश है एक रिपोर्ट | Rajasthan Budget 2025 Today at 11 AM Diya Kumari Present know incomplete Announcements of Previous Budget 2024 here is Report | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान सरकार का दूसरा बजट आज 11 बजे होगा पेश, जानें पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं, पेश है एक रिपोर्ट

Rajasthan Budget Today : डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी आज बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में राजस्थान सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगी। यह पहला ग्रीन बजट होगा। जानें पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं। पेश है एक रिपोर्ट।

जयपुरFeb 19, 2025 / 07:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Budget Today : भाजपा सरकार का दूसरा बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। पिछले बजट की बहुत सी घोषणाएं पूरी हो गईं, लेकिन विभिन्न जिलों में कई घोषणाओं पर काम नहीं हो पाया है। इनमें से ज्यादातर घोषणाएं प्रक्रियाधीन हैं। राज्य सरकार की ओर से इनमें से ज्यादातर घोषणाओं को पूरा करने के लिए फरवरी माह तक स्वीकृतियां देने पर जोर दिया जा रहा है। कई घोषणाएं इसलिए पूरी नहीं हुईं, क्योंकि उनके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। जिलों में अधूरी घोषणाओं को लेकर पेश है रिपोर्ट…।
जयपुर : झालाना में फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग कम मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पर काम शुरू नहीं हुआ। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 20 करोड़ की लागत से वॉक इन एवेरी की घोषणा की गई थी, वो भी अधूरी है।
कोटपूतली-बहरोड़ : कोटपूतली में तीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर नहीं बन पाई। कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किलोमीटर, बीकानेर-कोटपूतली 295 किलोमीटर एवं श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 किलोमीटर को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा भी अधूरी है।
अलवर : सरिस्का का ईको सेंसेटिव जोन घोषित होना था, जो नहीं हो पाया।
भीलवाड़ा : हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होनी थी, लेकिन शुरू नहीं हुई।
सीकर, चूरू : यमुना का पानी लाने के लिए डीपीआर तैयार नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

REET-2024 Exam : रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानें

दौसा : बांदीकुई के पास इंडस्ट्रियल एवं लॉजिस्टिकल हब के लिए जमीन नहीं मिली।
डूंगरपुर : 25 करोड़ की लागत से आदिवासी महापुरुष डूंगर बरण्ड़ा व बांसिया भील के स्मारक बनाने की घोषणा पर अमल नहीं हुआ।
खैरथल-तिजारा : पिछले बजट में भिवाड़ी नीमराणा लिंक रोड की घोषणा हुई थी, लेकिन डीपीआर तक नहीं बनी।
प्रतापगढ़ : सुहागपुरा में 132 केवी जीएसएस का निर्माण नहीं हुआ।
पाली : मारवाड़ जंक्शन में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नहीं खुला और 30 मीट्रिक टन क्षमता का मिल्क पाउडर प्लांट भी शुरू नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget Session 2025 : जोगाराम पटेल ने कहा, अब कोई व्यवधान नहीं, जानें टीका राम जूली क्या बोले

भरतपुर : हीरादास बस स्टैंड से कुम्हेर गेट तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
उदयपुर : प्रताप नगर चौराहे पर 125 करोड़ से एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की थी, जिसका काम शुरू नहीं हो पाया है।
सलूम्बर : सलूम्बर में बाईपास स्टेट हाईवे 32 किमी, 79 स्टेट हाईवे से 53 स्टेट हाईवे इसरवास तक के लिए 10 करोड़ की घोषणा की थी, जिसका काम शुरू नहीं हुआ।
ब्यावर : जिला आयुष अस्पताल व स्टोन मंडी पर काम शुरू नहीं हो सका।
हनुमानगढ़ : राजकीय नशा मुक्ति केन्द्र शुरू नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

जोधपुर : जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्लस्टर की घोषणा को लेकर धरातल पर काम शुरू नहीं।
फलोदी : खींचन संरक्षण क्षेत्र को ईको टूरिज्म साइट के रूप में विकसित करने का काम शुरू नहीं हुआ।
बाड़मेर : पेट्रोजोन बालोतरा 3000 हेक्टेयर में बनना था। अभी तक यह कार्य अधूरा है।
श्रीगंगानगर : मिनी सचिवालय निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया था, लेकिन अभी तक राशि मिली नहीं।
करौली: हिण्डौन में बयाना-करौली मार्ग के बीच बायपास व श्रीमहावीरजी में गंभीर नदी पर हाइलेवल ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हुआ।
झुंझुनूं : बरखंडी में रोपवे व झुंझुनूं में रिंग रोड नहीं बन पाई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, जयपुर में मिनी बसों के लिए खोला नया रूट, 19 को मिला परमिट

चित्तौड़गढ़ : जाखम बांध पेयजल और सिंचाई की योजना पर काम नहीं हुआ। कपासन चौराहा से मानपुरा को जोड़ने के लिए हाई लेवल पुलिया और डेलवास गांव में बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण नहीं हो पाया।
नागौर : मेड़ता में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नहीं खुला।
डीडवाना-कुचामन : कालवा में पैनोरमा बनाने की घोषणा पूरी नहीं हुई।
बूंदी : भगवान केशव के मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू नहीं हो पाया।
अजमेर : इंजीनियरिंग कॉलेज, बड़ल्या को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आयुर्वेद-योग यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा अधूरी है।
कोटा : भामाशाह मंडी का विस्तार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

जयपुर डिस्कॉम ने किया बड़ा बदलाव, बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान, जानें क्या है वजह

बीकानेर : पवनपुरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण, बीकानेर सिटी ई-बस सेवा की घोषणा पर काम नहीं हुआ है।
टोंक : दिव्यांगजनों के लिए पुनर्वास केन्द्र नहीं खुल पाया।
सवाईमाधोपुर : प्रोसेसिंग प्लांट और गणेश धाम से मंदिर तक रोप वे का निर्माण शेष है।
झालावाड़ : झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल को जिला अस्पताल में अपग्रेड किया जाना है।
सिरोही : ईसबगोल प्रोसेसिंग प्लांट, शिवगंज-सुमेरपुर के बीच जवाई पुल के जीर्णोद्धार की घोषणा मूर्त रूप नहीं ले पाई।
जालोर : जालोर-झालावाड़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य धरातल पर नहीं आया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान सरकार का दूसरा बजट आज 11 बजे होगा पेश, जानें पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं, पेश है एक रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो