scriptराजस्थान में कांग्रेस ने 10 नई जिला कांग्रेस कमेटी का किया गठन, अब प्रदेश में होंगी 50 DCC यूनिट; देखें लिस्ट | rajasthan Congress formed 10 new District Congress Committees, 50 DCC units in state | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस ने 10 नई जिला कांग्रेस कमेटी का किया गठन, अब प्रदेश में होंगी 50 DCC यूनिट; देखें लिस्ट

राजस्थान कांग्रेस ने 10 नई जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया है। देखे लिस्ट …

जयपुरApr 15, 2025 / 10:13 am

Lokendra Sainger

rajasthan congress news

rajasthan congress news

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस ने जिलों की संख्या बढ़ाने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नई जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) और पुनर्गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। राजस्थान में अब 50 जिला कांग्रेस कमेटी होंगी।

इनको बनाया नई DCC यूनिट

अलवर जिले की डीसीसी में 6 विधानसभा सीट (थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और कठूमर), भरतपुर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (भरतपुर, नदबई, वैर और बयाना), अजमेर ग्रामीण डीसीसी में 4 विधानसभा सीट (किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और केकड़ी) और पाली डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर और सौजत) शामिल है।
वहीं, नागौर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता और डेगाना), जोधपुर ग्रामीण डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़, लून और ब्लारा), बाड़मेर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (शीओ, बाड़मेर, गुढ़ामालानी और चौहटन), उदयपुर ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, मावली और वल्लभ नगर), सीकर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर और दांतारामगढ़, भीलवाड़ा ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (आसींद, मंडल, सहाड़ा, शाहपुरा, माण्डलगढ़ और जहाजपुर) शामिल है।

DCC गठन के पीछे की रणनीति

कांग्रेस का DCC यूनिट में बदलाव कर जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में देखा जा रहा है। पार्टी का मानना है कि इससे अब और ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन में पद मिल सकेंगे। जिला स्तर पर नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और पार्टी की पकड़ ग्रामीण व शहरी इलाकों में मजबूत होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कांग्रेस ने 10 नई जिला कांग्रेस कमेटी का किया गठन, अब प्रदेश में होंगी 50 DCC यूनिट; देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो