PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने लिखा कि ‘अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।’
CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि राजस्थान दिवस को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सभी आमजन अपने घरों में दीपक जलाएं, घर के द्वार पर बांदनवार लगाकर रोशनी करें। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि ‘समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य और अदम्य साहसी वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस विशेष दिवस पर प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे साथ ही समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।’