scriptRajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, CM भजनलाल भी बोले | Rajasthan Diwas 2025 on PM Modi wishes people of state on Rajasthan Foundation Day | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, CM भजनलाल भी बोले

राजस्थान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

जयपुरMar 30, 2025 / 10:15 am

Lokendra Sainger

rajasthan diwas 2025

CM भजनलाल शर्मा और PM नरेंद्र मोदी (File Photo)

Rajasthan Foundation Day: राजस्थान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) के अवसर पर आज प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव होंगे। इसी कड़ी में रविवार शाम को जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस पर एक्स पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

उन्होंने लिखा कि ‘अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।’

CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि राजस्थान दिवस को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सभी आमजन अपने घरों में दीपक जलाएं, घर के द्वार पर बांदनवार लगाकर रोशनी करें।
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि ‘समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य और अदम्य साहसी वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस विशेष दिवस पर प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे साथ ही समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।’

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, CM भजनलाल भी बोले

ट्रेंडिंग वीडियो