scriptराजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! पंचायत समिति से पंचायतों की संख्या घटी, जानें कब होंगे चुनाव? | rajasthan Gram Panchayats restructuring when 7463 gram panchayat elections will be held | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! पंचायत समिति से पंचायतों की संख्या घटी, जानें कब होंगे चुनाव?

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक ने शनिवार को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

जयपुरDec 29, 2024 / 08:25 am

Lokendra Sainger

rajasthan gram panchayat

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान में सरकार ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाकर प्रशासक नियुक्त करने के संकेत दिए है। प्रदेश की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्ड पंचों का पांच साल का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2025 में पूरा होने वाला है। इसमें 6759 ग्राम पंचायतों का नए साल की शुरुआत में जनवरी और 704 का फरवरी में कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।

संबंधित खबरें

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक ने शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर फैसला किया है। जोगाराम पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों का भी पुनर्गठन करेगी। पंचायतों को पुनर्गठन के लिए तीन श्रेणी में बांटा गया है। पुनर्गठन का प्रस्ताव बीस दिन में कलक्टर को भेजा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: अब शहरों में घूमते नहीं मिलेंगे गोवंश! MP और ओडिशा की तर्ज पर सरकार उठाएगी ये कदम

पंचायतों के पुनर्गठन के बाद होगा चुनाव

इसके बाद तीस दिन में कलक्टर सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। पहले 40 ग्राम पंचायतों को मिलाकर पंचायत समिति बनती थी, अब यह संख्या 40 से कम कर 25 कर दी गई है। पंचायतों के पुनर्गठन के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे।

समिति में वार्ड़ों की संख्या होगी 25

पंचायत समितियों और जिला परिषदों का भी पुनर्गठन होगा। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में जनसंख्या की बाध्यता में भी छूट दी जाएगी। एक पंचायत समिति में भी वार्डों की संख्या 40 से घटाकर 25 की गई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! पंचायत समिति से पंचायतों की संख्या घटी, जानें कब होंगे चुनाव?

ट्रेंडिंग वीडियो