राजस्थान का ये शहर पर्यटकों के लिए बना फेवरेट डेस्टिनेशन, बड़ी संख्या में पहुंचे टूरिस्ट; खूब हो रही कमाई
ये पर्यटन स्थल बने पसंद
- आमेर महल नाहरगढ़
- जंतर-मंतर
- हवामहल
जयपुर का हैरिटेज और यहां का कल्चर
जयपुर का हैरिटेज और यहां का कल्चर आज भी याद आता है। जब भी जयपुर आना होता है, यहां के मंदिरों में दर्शन करने और बाजार घूमने जाते हैं। न्यूयॉर्क में भी दोस्तों को यहां के हैरिटेज और कल्चर के बारे में बताते हैं तो वे भी यहां आना नहीं भूलते हैं।-प्रदीप गोयल, एनआरआइ
विदेशी पर्यटकों में 30 फीसदी एनआरआइ
विदेशों में रह रहे एनआरआइ जयपुर घूमने आ रहे हैं। यहां के संग्रहालय, स्मारक और हैरिटेज इमारतों के अलावा यहां के बाजार उन्हें बहुत पसंद आ रहे हैं। जयपुर निवासी एनआरआइ छुट्टियों में यहां आकर मंदिरों में जाना और बाजार देखना पसंद कर रहे हैं। यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों में 30 फीसदी एनआरआइ होते हैं।-महेश कुमार शर्मा, राज्य स्तरीय पुरस्कृत गाइड