हादसे के समय जयपुर के हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य उसी मार्ग से किसी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने मौके पर रुककर तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मनोज कुमार जयपुर में एक निजी अस्पताल की बस चलाते थे। वहीं बेटी वंशिका की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर हालत में है। घटना के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के दौरान शहर में इस तरह का यह तीसरा हादसा है जब हिट एंड रन का मामला सामने आया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इससे पहले वॉल सिटी जयपुर और ट्रांसपोर्ट नगर टनल के बाहर इस तरह के हादसे हो चुके हैं।