scriptJaipur: शानदार सोफे, टाईल्स, लग्जरी सुविधाएं नए घर में किसी चीज की कमी नहीं, फिर क्यों गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर खुद दे दी जान | rajasthan-jaipur-man-killed-his-family-and-commit-suicide-due-to-financial-constraints-and-family-dispute | Patrika News
जयपुर

Jaipur: शानदार सोफे, टाईल्स, लग्जरी सुविधाएं नए घर में किसी चीज की कमी नहीं, फिर क्यों गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर खुद दे दी जान

Rajasthan: करधनी थाना इलाके में रहने वाले मनोज कुमावत ने सोमवार देर शाम अपनी पत्नी और चाची की हत्या कर खुद जान दे दी। पुलिस तीनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराएगी और उसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जयपुरApr 01, 2025 / 07:47 am

JAYANT SHARMA

jaipur murder
Jaipur Crime News: जयपुर के करधनी इलाके में रहने वाले मनोज कुमावत ने अपने परिवार को दर्दनाक मौत क्यों दी, इसकी पुलिस जांच कर रही है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी में आर्थिक तंगी का मामला सामने आ रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिवार के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। मनोज के फोन की जांच होना बाकि है। करधनी थाना इलाके में रहने वाले मनोज कुमावत ने सोमवार देर शाम अपनी पत्नी और चाची की हत्या कर खुद जान दे दी। पुलिस तीनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराएगी और उसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जानकारी दी कि मनोज ने करीब दो साल पहले ही करधनी इलाके में नया मकान खरीदा था। मकान में सभी सुविधाएं थी। अच्छी टाइल लगी हुई थी, अच्छे आधुनिक सोफे, लाइटिंग समेत किसी भी चीज की कमी नहीं थी। लेकिन उसके बाद भी परिवार की जान लेकर मनोज ने क्यों अपनी जान दे दी।
माना जा रहा है कि मकान के कर्ज के चलते वह आर्थिक तंगी झेल रहा था। इसके अलाचा चार से पांच दिन पहले मनोज और उसकी पत्नी सुनीता में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद से घर में तनाव था। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच सुलह कराने को लेकर ही विधवा चाची मधु घर आई थी। लेकिन किसे पता था गणगौर के त्योंहार के दिन हसंते-खेलते परिवार की लाशें बिछेंगी…। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: शानदार सोफे, टाईल्स, लग्जरी सुविधाएं नए घर में किसी चीज की कमी नहीं, फिर क्यों गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर खुद दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो