scriptबीच सड़क लड़की को प्रपोज किया, उसने ऐसा बटन दबाया कि तीन मिनट में मजनूं अरेस्ट… आप भी बुला सकती हैं फोन से ऐसे मदद | rajasthan jaipur news rajakop app saves woman arrest accused | Patrika News
जयपुर

बीच सड़क लड़की को प्रपोज किया, उसने ऐसा बटन दबाया कि तीन मिनट में मजनूं अरेस्ट… आप भी बुला सकती हैं फोन से ऐसे मदद

Jaipur News: झुंझुनूं निवासी एक युवती जो जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही थी, के इस सन्देश के अनुसार त्रिवेणी बत्ती के सामने उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ और गाली गलौज कर उसका मोबाइल छीन रहा था। वह लड़की को साथ ले जाना चाहता था।

जयपुरFeb 13, 2025 / 08:00 am

JAYANT SHARMA

Rajkop app: राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं की मदद के लिए राजकॉप ऐप पर डवलप किए गए नए फीचर नीड हेल्प, की मदद से झुंझुनू की रहने वाली एक युवती को ना केवल तत्काल पुलिस की मदद मिली अपितु पुलिस ने छेड़छाड़ और दोस्ती का दबाव बना रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सबसे बड़ी बात ये है कि युवती की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है।

संबंधित खबरें

आईजी एससीआरबी शरत कविराज ने बताया कि बुधवार सुबह राजकॉप एप में करीब 6.26 बजे एक सन्देश आया। झुंझुनूं निवासी एक युवती जो जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही थी, के इस सन्देश के अनुसार त्रिवेणी बत्ती के सामने उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ और गाली गलौज कर उसका मोबाइल छीन रहा था। वह लड़की को साथ ले जाना चाहता था।
संदेश पर बिना समय गवाएं राजकॉप एप रूम में कार्यरत प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा द्वारा अभय कमांड सेंटर को सूचना दी। इसके आधार पर महेश नगर थाना पुलिस की 112 गाड़ी तुरंत गोपालपुरा बायपास रिद्धि सिद्धि चौराहा पर पहुंची और आरोपी पवन तंवर निवासी गांव गांवली थाना पाटन जिला सीकर को दस्तयाब कर थाने पर लाये। युवती से समझाइश कर रिपोर्ट ले मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन उसका क्लासमेट रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दोनों ही जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। काफी समय से पवन उसे मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा था तो उसने ब्लॉक कर दिया। आज सुबह वह कोचिंग के लिए जा रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर ब्लॉक करने पर गाली गलौज की। जब उसने मोबाइल से राजकॉप ऐप पर संदेश भेजा तो गुस्से में आकर उसने मोबाइल भी तोड़ दिया। चूंकि एप से मैसेज भेजा जा चुका था सो मोबाइल तोड़ दिए जाने के बावजूद पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी न हुई।
युवती ने यह भी बताया कि राजकॉप सिटीजन एप के बारे में जानकारी उसे पुलिस की कालिका टीम द्वारा कोचिंग सेंटर पर चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान प्राप्त हुई थी।

ऐसा है राजकॉप सिटीजन एप, आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड
आईजी एससीआरबी शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप सिटीज़न एप, राजस्थान पुलिस की एक ऐप है। इस ऐप से नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप में कई फ़ीचर हैं, जैसे कि शिकायत दर्ज कराना, किराएदार का सत्यापन कराना, अपनी पंजीकृत शिकायतों का ट्रैक करना, महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधा, एसओएस पैनिक बटन आदि। राजकॉप सिटीज़न ऐप में महिला सुरक्षा सेक्शन में …मदद चाहिए… टैब है, इस टैब पर क्लिक करके महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद पा सकती हैं।

Hindi News / Jaipur / बीच सड़क लड़की को प्रपोज किया, उसने ऐसा बटन दबाया कि तीन मिनट में मजनूं अरेस्ट… आप भी बुला सकती हैं फोन से ऐसे मदद

ट्रेंडिंग वीडियो