हादसे के दौरान बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोचिंग प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। घायल बच्चों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं कि आखिर हादसा किस कारण से हुआ…। फिलहाल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूलों का सरकार ने अवकाश कर दिया है, उसके बाद भी कोचिंग वाले और कुछ स्कूल संचालक बच्चों को बुला रहे हैं।