scriptGood News : जेडीए की पहल, गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर जयपुर में लैंड पूलिंग योजना शुरू | Rajasthan JDA Initiative Land Pooling Scheme Started in Jaipur on Lines of Gujarat Model | Patrika News
जयपुर

Good News : जेडीए की पहल, गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर जयपुर में लैंड पूलिंग योजना शुरू

Jaipur News : राजस्थान लैंण्ड पूलिंग योजना अधिनियम-2016 के तहत राज्य की पहली लैंड पूलिंग योजना को विकसित करने का काम शुरू हो गया है।

जयपुरFeb 01, 2025 / 02:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan JDA Initiative Land Pooling Scheme Started in Jaipur on Lines of Gujarat Model
Jaipur News : राजस्थान लैंण्ड पूलिंग योजना अधिनियम-2016 के तहत राज्य की पहली लैंड पूलिंग योजना को विकसित करने का काम शुरू हो गया है। जेडीए इस योजना को शिवदासपुरा, बरखेड़ा और चंदलाई में लेकर आ रहा है। इसमें जेडीए ने विकास कार्य की शुरुआत के साथ सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस योजना के पहले चरण में 18 मीटर चौड़ी सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद 24 मीटर चौड़ी सड़कों का काम होगा।

जेडीए ने करीब 28 करोड़ रुपए स्वीकृत

सड़क निर्माण के लिए जेडीए ने करीब 28 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। आगे अन्य निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। भविष्य में यहां आधुनिक नगर नियोजन का उदाहरण देखने को मिलेगा।

इसके बाद अन्य शहरों में आएगी ये योजना

राजधानी जयपुर में दो लैंड पूलिंग योजनाओं पर कवायद चल रही है। इसके बाद अन्य शहरों में भी विकास प्राधिकरण लैंड पूलिंग के तहत योजना लेकर आएंगे।

सूरत से आई टीम की रिपोर्ट पर शुरू हुआ काम

राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग योजना में बेहतर तरीके से काम हो, इसके लिए जेडीए ने अतिरिक्त आयुक्त और लैंड पूलिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह कविया के नेतृत्व में एक दल सूरत भेजा था। इसकी रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू किया गया है। पहली बार इस योजना के तहत किसानों को 45 प्रतिशत भूमि देने का प्रावधान किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Good News : जेडीए की पहल, गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर जयपुर में लैंड पूलिंग योजना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो