scriptराजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि बढ़ाई गई, सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा | Rajasthan Lado Protsahan Yojana Amount Increased CM Bhajanlal Announced | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि बढ़ाई गई, सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा

CM Bhajan Lal Big Announcement : सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत अब 1.50 लाख रुपए मिलेंगे।

जयपुरMar 09, 2025 / 03:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Lado Protsahan Yojana Amount Increased CM Bhajanlal Announced

राजस्थान के सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Lado Protsahan Yojana Update : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं का विकसित भारत-विकसित राजस्थान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राजनीति, कला, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति से आह्वान किया कि अंतिम पंक्ति पर खड़ी जरूरतमंद महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए मिलकर प्रयास करें और देश-प्रदेश को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

पीएम ने डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी भी नारी शक्ति को सौंपी : सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल शनिवार को बिड़ला सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर दिए जा रहे एक लाख रुपए के सेविंग बॉन्ड की राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए करने की घोषणा की। सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी भी आज नारी शक्ति को सौंपी गई है।

महिलाओं के लिए बढ़ रही है अवसरों में समानता

वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि समाज में महिलाओं के लिए अवसरों में समानता निरंतर बढ़ रही है। महिलाओं की स्टार्टअप्स, व्यवसाय, कला, पर्यटन, खेल, मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में भागीदारी में वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में 30 साल बाद पहली बार चर्च बना हिंदू मंदिर, आज होगी भैरूजी की मूर्ति प्रतिष्ठापित

कम दर पर मिलेगा एक लाख रुपए का लोन

समारोह में मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री किट योजना की गाइडलाइन, अमृत आहार योजना के तहत 5 दिन दूध वितरण, आवासीय संस्थानों में मैस भत्ता बढ़ाने, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 2.5 प्रतिशत के बजाय 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की सोलर दीदी के नए मानदेय कैडर, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की नमो ड्रोन दीदी के लिए भी निर्देश जारी किए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि बढ़ाई गई, सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो