यह मॉल जीआइ प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान मंडपम (Rajasthan Mandapam) और यूनिटी मॉल के प्रस्तावित मॉडल की समीक्षा की।
जयसिंहपुरा खोर में बनेगा मंडपम
राजस्थान मंडपम के लिए जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में 35 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली है। इस प्रोजेक्ट में करीब 100 करोड़ की लागत लगेगी। इसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन और टूरिज्म से जुड़ी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी।
‘आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को मिलेगी नई दिशा’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान मंडपम आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स, कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनियों और इंसेंटिव आयोजनों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए राजस्थान के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी।