अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई
राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को बताया कि 26 जनवरी से खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से खुल गया है। अब खाद्य सुरक्षा से जुड़ने की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी होगी। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लाभार्थियों से अपील की कि ‘गिव अप’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा छोड़ दें। गिव अप अभियान 28 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। Give up अभियान के बाद अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन शामिल
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गत एक वर्ष में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। इनमें 1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन भी शामिल हैं। 26 जनवरी को सीएम भजनलाल की ओर से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः प्रारंभ किया गया है। यह भी पढ़ें