एशिया-प्रशांत देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें विधायिका, उद्योगपति, शिक्षाविद व अंतरर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्राप्ति, सर्कुलर इकोनॉमी और कार्बन न्यूट्रीलिटी जैसे विषयों पर केंद्रित रहेगा। इसमें 3आर रिड्यूस (घटाना), रीयूज (पुनः उपयोग), रीसाइकल (पुनर्चक्रण) और सर्कुलरिटी के सिद्धांतों और सर्कुलर अर्थव्यवस्था से जुड़़े पहलुओं पर मंथन होगा।राजस्थान में यहां मलबे से बनेंगी टाइल्स, टेंडर फाइनल, जल्द शुरू होगा काम
फोरम में यह होगा खास
-इंडिया पवेलियन-जनप्रतिनिधियों और महापौरों का संवाद
-प्रतिनिधि तकनीकी प्रगति देखने को करेंगे जयपुर का दौरा
-40 से अधिक भारतीय और जापानी उद्योग और स्टार्ट-अप प्रदर्शनी
-जयपुर घोषणा पत्र