scriptRajasthan News: एक क्लिक में जानिए राजस्थान की आज की 5 सबसे चर्चित खबरें | Rajasthan News: Know today 5 most popular news of Rajasthan in one click | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: एक क्लिक में जानिए राजस्थान की आज की 5 सबसे चर्चित खबरें

Constable Recruitment 2025: कल है आखिरी मौका! कांस्टेबल भर्ती में फॉर्म सुधारने का सुनहरा अवसर, सावधान यात्रीगण! इन तारीखों में सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी आपकी ट्रेन।

जयपुरMay 24, 2025 / 11:34 am

rajesh dixit

Hawa mahal jaipur

Jaipur News: जयपुर। राजस्थान में चल रही हलचलों और परिवहन व्यवस्था से जुड़ीं पांच अहम खबरें सामने आई हैं। कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया, रेल और हवाई यात्रा में बदलाव, अदालत से जुड़ा मामला और ट्रेनों की रद्दीकरण जानकारी—यह सब जानना आपके लिए जरूरी है। पेश हैं आज की प्रमुख खबरें एक ही स्थान पर।

संबंधित खबरें


1. कांस्टेबल भर्ती: आवेदन संशोधन का मौका, अंतिम तिथि 25 मई तक

राजस्थान पुलिस की ओर से कांस्टेबल के 10 हजार पदों के लिए आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 5 दिन का अवसर दिया गया है। 26 मई से 30 मई तक अभ्यर्थी 300 रुपए शुल्क के साथ आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है।

2. सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी सात ट्रेनें

पश्चिम रेलवे के मेहसाणा-पालनपुर रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण सिद्धपुर स्टेशन पर शनिवार से सोमवार तक सात ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। सिद्धपुर स्टेशन पर 24 से 26 मई तक जम्मूतवी-साबरमती ट्रेन, योगनगरी ऋषिकेष-साबरमती ट्रेन, दौलतुपर चौक-गांधीनगर कैपिटल ट्रेन, 25 से 27 मई तक जोधपुर-साबरमती ट्रेन, 25 मई को देहरादून-ओखा ट्रेन, 26 व 27 मई को आबूरोड-मेहसाणा ट्रेन ठहराव नहीं करेगी।

3. थप्पड़कांड: नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई 27 मई तक टली

हाईकोर्ट ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान उपखंड अधिकारी को थप्पड मारने के मामले में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा की जमानत पर 27 मई तक सुनवाई टाल दी। न्यायाधीश अनिल कुमार उपमन ने शुक्रवार को यह आदेश दिया। नरेश मीणा की ओर से अधिवक्ता महेश शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता के मामले में आरोप सुनाए जा चुके हैं और वह छह माह से जेल में है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने हिंसा के मामले में पुलिस के कृत्य को गलत माना और उसके आधार पर सरकार ने मुआवजा भी जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ की सबसे बड़ी ई-नीलामी 26 मई से, मानसरोवर में 2.71 करोड़ की अमानत राशि तक होगी जमा


4. रतलाम-उदयपुर सिटी ट्रेन आंशिक रद्द

पश्चिम रेलवे पर रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण रविवार को रतलाम-उदयपुर सिटी ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रतलाम-उदयपुर सिटी ट्रेन 25 मई को रतलाम के स्थान पर नीमच से संचालित होगी। क्योंकि यह ट्रेन रतलाम-नीमच के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. जयपुर-पुणे फ्लाइट ऐनवक्त पर रद्द, यात्रियों को झटका

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनियों की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। स्पाइसजेट एयरलाइन ने शुक्रवार अलसुबह जयपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रद्द कर दिया। इसकी वजह उन्होंने ऑपरेशनल बताया है। इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन ने कोई जानकारी नहीं दी थी। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें पता चला। इधर, जयपुर से बेंगलूरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 1 घंटा 40 मिनट की देरी से रवाना हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: एक क्लिक में जानिए राजस्थान की आज की 5 सबसे चर्चित खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो