scriptNITI Aayog: केंद्र और राज्य मिलकर काम करे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, बैठक में PM बोले, कांग्रेस ने कहा- बढ़ रही आर्थिक असमानता लेकिन… | Centre and states should work like Team India, PM Modi said in NITI Aayog meeting | Patrika News
राष्ट्रीय

NITI Aayog: केंद्र और राज्य मिलकर काम करे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, बैठक में PM बोले, कांग्रेस ने कहा- बढ़ रही आर्थिक असमानता लेकिन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कहा कि भारत को भविष्य के लिए तैयार शहरों के विकास की दिशा में काम करना चाहिए।

भारतMay 24, 2025 / 06:31 pm

Shaitan Prajapat

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Photo – IANS)

NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कहा कि भारत को भविष्य के लिए तैयार शहरों के विकास की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने केंद्र और सभी राज्यों से एक साथ मिलकर विकास की गति बढ़ाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर राज्य और केंद्र मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

पीएम मोदी ने रखा विकसित भारत 2047 का लक्ष्य

गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय ‘विकसित राज्य के लिए विकसित भारत 2047’ है। मोदी ने कहा, विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।

टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं

पीएम मोदी ने कहा, भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं हो सकता है।

राज्य में पर्यटन विकास पर दिया जोर

पीएम मोदी ने एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य के साथ प्रत्येक राज्य में पर्यटन विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तथा सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए। इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा।
यह भी पढ़ें

गुजरात में फैला ISI का जाल? धरा गया एक और जासूस, सरकारी अस्पताल में करता था काम


कांग्रेस ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर कसा तंज

कांग्रेस ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर तंज कसा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। कहा गया है कि इसमें तथाकथित ‘विकसित भारत’ लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा?

जयराम रमेश ने पूछा- कैसा होगा विकसित भारत?

कांग्रेस नेता ने लिखा, जब संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को सत्ता की सुविधा के अनुसार कुचला जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा? भारत जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता रहा है, उन पर अंतरराष्ट्रीय मंचों के सामने ही योजनाबद्ध हमला किया जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा? जब देश की आर्थिक विषमता लगातार बढ़ रही हो और संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमटती जा रही हो तो कैसा विकसित भारत होगा?

कांग्रेस ने कहा, ध्यान भटकाने की कोशिश

अगर भारत की शानदार विविधताओं का जानबूझकर अपमान किया जाए और उन्हें मिटाया जाए तो कैसा विकसित भारत होगा? ये कैसा विकसित भारत हैं जहां केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है। नीति आयोग, जो कि अब तक की सबसे अयोग्य बॉडी है, की आज की बैठक भी एक बार फिर से पाखंड करने और ध्यान भटकाने की कोशिश है।

Hindi News / National News / NITI Aayog: केंद्र और राज्य मिलकर काम करे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, बैठक में PM बोले, कांग्रेस ने कहा- बढ़ रही आर्थिक असमानता लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो