scriptराजस्थान पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से एजुफेस्ट 2025 का आयोजन, विद्यार्थियों में दिखी उत्सुकता | Rajasthan Patrika and Mahatma Jyotirao Phule University organized Edufest 2025, enthusiasm was seen among the students | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से एजुफेस्ट 2025 का आयोजन, विद्यार्थियों में दिखी उत्सुकता

राजस्थान पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किए जा रहे एजुफेस्ट 2025 में विद्यार्थियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है।

जयपुरMay 18, 2025 / 09:22 am

Lokendra Sainger

Edufest 2025

Edufest 2025

राजस्थान पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किए जा रहे एजुफेस्ट 2025 का रविवार को आखिरी दिन है। एजुफेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं और कॅरियर एक्सपर्ट से अपनी हर शंकाओं का समाधान पूछ रहे हैं।
इस पर उन्हें कॅरियर के बेहतर विकल्प भी बताए जा रहे हैं। संस्थानों की स्टॉल पर विद्यार्थी नए-नए कोर्स की जानकारी ले रहे हैं। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। कॅरियर एक्सपर्ट और काउंसलर्स की ओर से काउंसलिंग की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शनिवार को सर्टिफिकेट दिए गए, जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल गए।

करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

एजुफेस्ट की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 और 9672344101 पर संपर्क कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस फेस्ट के मुय प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी हैं। एजुफेस्ट में नॉलेज पार्टनर निस यूनिवर्सिटी और पॉवर्ड बाय विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी हैं। वहीं को-स्पॉन्सर बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया हैं। इनके अलावा एसोसिएट स्पॉन्सर आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा ग्रुप हैं।

नि:शुल्क बस सुविधा, क्यूआर कोड स्कैन करके पाएं फ्री फूड पैकेट

एजुफेस्ट में साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन दोपहर 12, 3 और शाम 6 बजे एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की ओर आयोजित किया जा रहा है। वहीं 12वीं सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फेस्ट में सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों को आधार कार्ड और मार्कशीट लानी होगी। एजुफेस्ट के लिए विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से सोडाला, गुर्जर की थड़ी, दुर्गापुरा बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, जगतपुरा फाटक से नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार अंबाबाड़ी सीकर रोड, अजमेरी गेट, मानसरोवर वीटी रोड चौराहा, मालवीय नगर और जवाहर कला केंद्र से भी आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आइटी की ओर से बस सेवा उपलब्ध है। सुबह 11 बजे से हर दो घंटे में स्टूडेंट्स और उनके परिजन को बस सुविधा मिल रही है। वहीं क्यूआर कोड स्कैन करके वेन्यू पर फ्री में फूड पैकेट भी प्राप्त किया जा सकता है। फेयर में प्रवेश और पार्किंग निशुल्क है।
मैं पत्रिका के एजुकेशन फेयर में पहले भी आ चुकी हूं। अभी मेरी 12वीं की परीक्षा खत्म हुई है। मुझे लगता है यह पत्रिका का एक बहुत अच्छा इनिशिएटिव है, जिसमें नए कोर्स के बारे में जानकारी मिलती है।
जानवी शर्मा, छात्रा

मैंने इस वर्ष सीबीएसई से 94.4 फीसदी के साथ कॉमर्स में 12वीं पास की है। मैं यहां बीबीए और डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज के बारे में जानकारी लेने आई हूं। पत्रिका का यह अच्छा प्लेटफॉर्म है।
जागृति शर्मा, छात्रा

मैंने अभी साइंस से 12वीं परीक्षा का एग्जाम दिया है। बायोलॉजी में सिर्फ मेडिकल फील्ड में ही कॅरियर चाहती हूं। यहां आकर मुझे कई कोर्स की जानकारी मिली।

यशिका चौधरी, छात्रा

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से एजुफेस्ट 2025 का आयोजन, विद्यार्थियों में दिखी उत्सुकता

ट्रेंडिंग वीडियो