scriptपुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार पर बोले जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसफ, कहा- ‘गाना गाकर, कविता सुनाकर रखते मांग’ | Rajasthan policemen boycotting Holi on Jaipur Police Commissioner Joseph | Patrika News
जयपुर

पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार पर बोले जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसफ, कहा- ‘गाना गाकर, कविता सुनाकर रखते मांग’

राजस्थान में पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बयान दिया है।

जयपुरMar 17, 2025 / 07:51 am

Lokendra Sainger

Rajasthan police boycotted Holi

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ

Rajasthan police boycotted Holi celebrations: पुलिस होली का राज्यस्तरीय बहिष्कार करने पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि इस दिन पुलिसकर्मी अपने कमिश्नर या एसपी से एक दोस्त व भाई की तरफ मिलते हैं। पुलिस के लिए वर्ष में ऐसा एक दिन ही आता है, जिस दिन सिपाही से लेकर कमिश्नर व एसपी यों मिलते हैं।
कमिश्नर जोसफ ने कहा कि इस दिन पुलिस में पद का कोई भेदभाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि बहिष्कार करने की बजाय वे होली महोत्सव में शामिल होते और अपनी मांग के लिए कार्यक्रम में गाना गाते, कविता सुनाते। साथ ही कमिश्नर, रेंज आईजी व एसपी के जरिए बातचीत से अपनी मांग आगे तक पहुंचा सकते थे।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों ने इस बार सात मांगों को लेकर धुलंडी के अगले दिन पुलिस होली का बहिष्कार कर दिया। इससे कई जगह पुलिस होली नहीं खेली गई। उनकी मांग है कि कांस्टेबल का मूल वेतन 20800 रुपए की बजाय 25500 रुपए हो, कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल को डीपीसी के जरिए पदोन्नति मिले, दोनों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो, वार्षिक भत्ता 7 से 10 हजार रुपए करने और सिलाई व धुलाई भत्ता अलग से देने के साथ मैस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 5000 रुपए हो और जोखिम भत्ता भी दिया जाए।

Hindi News / Jaipur / पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार पर बोले जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसफ, कहा- ‘गाना गाकर, कविता सुनाकर रखते मांग’

ट्रेंडिंग वीडियो