scriptटोपी पहनने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लग गया भारी जुर्माना, इन 7 खिलाड़ियों को भी मिली सजा | pakistan fine Aamir Jamal to wear white floppy hat with the number ‘804’ written on it which linked with former pm Imran Khan | Patrika News
क्रिकेट

टोपी पहनने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लग गया भारी जुर्माना, इन 7 खिलाड़ियों को भी मिली सजा

Amir Jamal: पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल समेत आठ क्रिकेटरों को आचार संहिता के उल्लंघनों के लिए जुर्माना लगाया गया है।

भारतMar 17, 2025 / 07:31 pm

satyabrat tripathi

Pakistan Cricketers fined: पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद थमता नहीं दिख रहा हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जिस तरह मेजबान टीम के सामने घुटने टेके हैं, उससे पड़ोसी मुल्क में इस समय हंगामा मचा हुआ। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करना पाकिस्तानी खिलाड़ी को महंगा पड़ गया है।
यह भी पढ़ें

आईपीएल ने 20 मार्च को बुलाई कप्तानों की बैठक, BCCI कार्यालय में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दरअसल, पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल उन आठ क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम की घरेलू टेस्ट सीरीज और 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान आचार संहिता के कई उल्लंघनों के लिए जुर्माना लगाया है।
सबसे अहम बात यह है कि 28 वर्षीय आमिर जमाल पर 1.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए ( 4,04690 भारतीय रुपए) का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। उन्हें मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले टेस्ट में ऑन-फील्ड इंटरव्यू के दौरान राजनीतिक नारे वाली टोपी पहनने के कारण दोषी पाया गया है।
आमिर जमाल को एक सफेद फ्लॉपी कैप पहने देखा गया था, जिस पर ‘804’ नंबर लिखा था। यह नंबर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान से जुड़ा है, जोकि वर्तमान में भ्रष्टाचार के कई आरोपों के लिए रालवलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जमाल की टोपी पर ‘804’ नंबर इमरान खान की जेल पहचान संख्या को दर्शाता है, जोकि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन का प्रतीक है। 2023 से हिरासत में लिए गए 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जनवरी 2025 में 14 साल की नई सजा मिली थी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें? जानें स्‍टेप-बाई-स्‍टेप पूरा प्रोसेस

इन पर भी लगा जुर्माना

इसी तरह, नवंबर 2024 में राष्ट्रीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीन राष्ट्रीय क्रिकेटरों पर प्रत्येक पर 500,000 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया। इन तीनों पर दौरे के दौरान टीम होटल में देरी से पहुंचने का आरोप है।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान चार पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान अली आगा, सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और अब्बास अफरीदी पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / टोपी पहनने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लग गया भारी जुर्माना, इन 7 खिलाड़ियों को भी मिली सजा

ट्रेंडिंग वीडियो