script‘पेपर लीक में गिरफ्तारी से डरी कांग्रेस ने BJP के साथ मिलकर लड़ा उपचुनाव’, दिल्ली में बोले हनुमान बेनीवाल | Rajasthan Politics Congress afraid of getting arrested in paper leak joined hands with BJP and fought by-election hanuman Beniwal | Patrika News
जयपुर

‘पेपर लीक में गिरफ्तारी से डरी कांग्रेस ने BJP के साथ मिलकर लड़ा उपचुनाव’, दिल्ली में बोले हनुमान बेनीवाल

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा।

जयपुरJan 25, 2025 / 10:13 am

Lokendra Sainger

hanuman beniwal

File Photo

Rajasthan Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान बेनीवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। बेनीवाल फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए गए है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने अभी राजस्थान में बीजेपी से हाथ मिलाकर उपचुनाव लड़ा। कांग्रेस के कुछ नेता पेपर लीक में फंसे थे, बीजेपी ने कहा गिरफ्तार करेंगे। कांग्रेस ने कहा, आप जो कहोगे वो करेंगे। कांग्रेस ने 7 में से 5 सीट भाजपा को जितवा दी। कांग्रेस 4000-4000 वोट लेकर सरेंडर हो गई।’

‘गठबंधन के नेतृत्व से हटाए राहुल गांधी को’

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जो सलाहकार हैं, वह उनसे मिलने नहीं देते हैं। मुझे लगता है कि सही बात उन तक पहुंचाई नहीं जाती है और सलाहकारों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है। इंडिया गठबंधन का भविष्य बर्बाद हो गया है और हम लोग मजबूरी में गठबंधन में शामिल हुए थे, क्योंकि पीएम मोदी को हराना था। मगर उसका हमें कोई लाभ नहीं हुआ। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं और उनको हटाना चाहिए। मैं चुनाव के बाद कई नेताओं से मुलाकात कर बताऊंगा कि राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन को बर्बाद किया है।’

‘कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है’

कांग्रेस पर बरसते हुए बेनीवाल ने कहा कि ‘कांग्रेस तो भाजपा के साथ मिली हुई है इसलिए सपा, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। अगर कांग्रेस के यही हालात रहे तो इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को बदलने के मांग उठेगी। कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा से सुपारी ली है कि आम आदमी पार्टी को कैसे हराना है। कांग्रेस एक भी सीट दिल्ली में नहीं जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है, राजस्थान का उदाहरण सबके सामने है।’

Hindi News / Jaipur / ‘पेपर लीक में गिरफ्तारी से डरी कांग्रेस ने BJP के साथ मिलकर लड़ा उपचुनाव’, दिल्ली में बोले हनुमान बेनीवाल

ट्रेंडिंग वीडियो