राजस्थान में दो मरीजों को नई जिंदगी दे गए रघुनाथ सिंह, डाक्टरों ने किया सफलतापूवर्क ट्रांसप्लांट
Rajasthan News : राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी 48 वर्षीय रघुनाथ सिंह ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वे दो लोगों को नई जिंदगी दे गए।
राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी 48 वर्षीय रघुनाथ सिंह (इनसेट)
Rajasthan News : राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी 48 वर्षीय रघुनाथ सिंह ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वे दो लोगों को नई जिंदगी दे गए। ब्रेन डेड घोषित होने के बाद परिजन की सहमति से उनकी दोनों किडनी का दान किया गया। एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को दो मरीजों में इन किडनी को प्रत्यारोपित किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार रघुनाथ 4 मई को खेजड़ी के पेड़ की छंटाई करते समय गिर गया था। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन उन्हें झुंझुनूं के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उन्हें एसएमएस ट्रोमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। यहां मंगलवार को चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने परिजन से अंगदान के लिए संपर्क किया तो उन्होंने सहमति दे दी।
एक-एक किडनी प्रत्यारोपित की गई
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी के नेतृत्व में 25 वर्षीय पूजा (भरतपुर) और 37 वर्षीय अनिल (झुंझुनूं) को एक-एक किडनी प्रत्यारोपित की गई। हालांकि हार्ट व लिवर को भी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार किया गया था, लेकिन जांच में वे फिट नहीं पाए गए।
सफल ट्रांसप्लांट में शामिल डाक्टरों की टीम
सफल ट्रांसप्लांट करने में अस्पताल की टीम में डॉ. शिवम प्रियदर्शी, डॉ. नचिकेत व्यास, डॉ. गोविंद शर्मा, डॉ. सोमेंद्र बंसल, डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. आरडी साहू, डॉ. मनोज और एनेस्थीसिया टीम से डॉ. वर्षा कोठारी और डॉ. सिद्धार्थ शर्मा शामिल रहे।