scriptRajasthan Rains: 21 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग का ‘येलो अलर्ट’ | Rajasthan Rains Immediate warning of rain in 21 districts rainfall expected within 3 hours Meteorological Department Yellow Alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rains: 21 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग का ‘येलो अलर्ट’

Rajasthan Rains: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 3 घंटे के भीतर इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।

जयपुरJul 12, 2025 / 06:28 pm

Kamal Mishra

Rain in Rajasthan

राजस्थान में बारिश की तात्कालिक चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rains: जयपुर। राजस्थान में मौजूदा समय में परिसंचरण तंत्र एक्टिव है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इन जिलों में 3 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

संबंधित खबरें

Rajasthan Mausam Update
मौसम विज्ञान केंद्र ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, टोंक, सीकर, भीलवाड़ा, चुरू, बारां, झालावाड़, दौसा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और चित्तौड़गढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। साथ ही बताया कि मौजूदा समय में मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के सूरतगढ़ और सीकर जिले से होकर गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश और हरियाणा के ऊपर अलग-अलग परिसंचरण तंत्र एक्टिव है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने के साथ कहीं-कहीं हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के सांभर में 87 मिमी. दर्ज हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान जैसलमेर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 19.7 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rains: 21 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग का ‘येलो अलर्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो