scriptRajasthan Security: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड़ में राजस्थान, सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल तेज | Rajasthan Security: Rajasthan on alert mode after Pahalgam terror attack, coordination with security agencies intensified in border areas | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Security: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड़ में राजस्थान, सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल तेज

Border Vigilance,: सोशल मीडिया पर रखें गहन निगरानी, भ्रामक सूचना के विरुद्ध करें कार्रवाई – एडीजी रेंज प्रभारी जिला प्रशासन एवं पुलिस से नियमित संपर्क में रहें

जयपुरApr 24, 2025 / 10:40 am

rajesh dixit

Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: जयपुर। पहलगाम हमले के बाद राजस्थान भी अलर्ट मोड़ में आ गया है। इसकी कमान अब खुद मुख्यमंत्री ने संभाल ली है। प्रदेश में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रदेश में सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने जिलों में कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी के निर्देश् दिए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते जिलों में विशेष सजगता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाते हुए काम करें।

छोटी से छोटी घटना को भी लें गम्भीरता से

छोटी से छोटी घटना और सूचना को गम्भीरता से लिया जाए तथा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। इस सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की कड़ाई से व अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एडीजी रेंज प्रभारी जिला प्रशासन एवं पुलिस से नियमित संपर्क में रहें तथा अपनी प्रभार वाली रेंज का नियमित दौरा करें।

सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हो पर्याप्त पुलिस जाप्ता

सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए जिससे कि पर्यटकों एवं आमजन के मन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल, धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार चैकिंग की जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों को समय रहते चिन्हित किया जा सके।
यह भी पढ़ें

Terrorist Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, राजस्थान के नेताओं का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर रखी जाए गहन निगरानी

सोशल मीडिया पर गहन निगरानी की जाए। भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही सूचना प्रसारित की जाए तथा भ्रामक सूचना फैलाने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Security: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड़ में राजस्थान, सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल तेज

ट्रेंडिंग वीडियो