scriptJyoti Malhotra : जासूस ज्योति मल्होत्रा से राजस्थान SIT ने पूछे सवाल, क्यों आई थी बाड़मेर में बॉर्डर इलाके में, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश | Rajasthan SIT asked questions to Pakistani spy Jyoti Malhotra, why did she come to the border area in Barmer, she will be produced in court today | Patrika News
जयपुर

Jyoti Malhotra : जासूस ज्योति मल्होत्रा से राजस्थान SIT ने पूछे सवाल, क्यों आई थी बाड़मेर में बॉर्डर इलाके में, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

एसआईटी ने ज्योति से राजस्थान में आकर पाकिस्तान बॉर्डर पर की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है।

जयपुरMay 26, 2025 / 10:56 am

Manish Chaturvedi

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्हौत्रा, फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्हौत्रा, फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज उसका पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान से एसआईटी ने ज्योति से पूछताछ की है। एसआईटी ने ज्योति से राजस्थान में आकर पाकिस्तान बॉर्डर पर की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है।

संबंधित खबरें

आरोप है कि पाकिस्तान के लिए यूट्यूबर ज्योति ने राजस्थान के भी बहुत चक्कर काटे थे। ज्योति ने राजस्थान में परिसंपत्ति और थार में विदेशी मुद्रा सीमा का भी भुगतान किया था। ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत की खुफिया जानकारी अपने जासूसों को भेजी थी।
एसआईटी ने ज्योति से थार के बार्डर के इलाके में जाने का मकसद पूछा है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के वीडियो से भी जुड़े सवाल किए है। साथ ही वह राजस्थान कि किन-किन इलाकों में गई और कितने दिनों तक कहां पर रुकी। पाकिस्तान को राजस्थान के क्या इनपूट भेजे है। ऐसे कई सवाल पूछे है। ज्योति पर देश के कई संवेदनशील जगह के साथ-साथ बाड़मेर में पाकिस्तान सीमा से सटे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।
आज आरोपी ज्योति काापुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन एक लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन करनाल भेजी थी। मोबाइल डिटेल में ज्योति की दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत दानिश और पीआईओ बातचीत के सबूत मिले हैं। परंतु लैपटॉप में कोई खास डाटा नहीं मिला है। आज ज्योति को हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Jyoti Malhotra : जासूस ज्योति मल्होत्रा से राजस्थान SIT ने पूछे सवाल, क्यों आई थी बाड़मेर में बॉर्डर इलाके में, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

ट्रेंडिंग वीडियो