Prahari Bharti 2024 Answer Key: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के मास्टर प्रश्न पत्रों एवं प्रारम्भिक उत्तर कुंजी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा गत 12 अप्रेल को दो चरणों में आयोजित की गई थी।
बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में विभिन्न सेटों के प्रश्न पत्र प्रदान किए गए थे। वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न सम्मिलित हैं, लेकिन उनके क्रम व उत्तर विकल्पों का क्रम अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पत्रों से भिन्न हो सकता है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल मास्टर प्रश्न पत्र में दिए गए क्रम के अनुसार ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।