scriptPrahari Bharti: चयन बोर्ड ने जारी की प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी, जानिए आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया | Rajasthan Staff Selection Board has released the answer key of the Police Recruitment Exam, know the process to file objection | Patrika News
जयपुर

Prahari Bharti: चयन बोर्ड ने जारी की प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी, जानिए आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया

RSMSSB Prahari Exam: प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024: मास्टर प्रश्न पत्र व प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी, 17 से 19 मई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्तियां

जयपुरMay 13, 2025 / 11:27 am

rajesh dixit

CUET UG Answer Key
Prahari Bharti 2024 Answer Key: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के मास्टर प्रश्न पत्रों एवं प्रारम्भिक उत्तर कुंजी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा गत 12 अप्रेल को दो चरणों में आयोजित की गई थी।
बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में विभिन्न सेटों के प्रश्न पत्र प्रदान किए गए थे। वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न सम्मिलित हैं, लेकिन उनके क्रम व उत्तर विकल्पों का क्रम अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पत्रों से भिन्न हो सकता है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल मास्टर प्रश्न पत्र में दिए गए क्रम के अनुसार ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
यह भी पढ़ें

Free Coaching: अनुप्रति योजना के तहत चयनित अभ्यर्थी अब इस तारीख तक ले सकेंगे कोचिंग संस्थानों प्रवेश

यह रही “आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया”

क्रम संख्याआपत्ति दर्ज करने से संबंधित जानकारी
1आपत्तियां 17 मई रात 12 बजे से 19 मई रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी।
2प्रति प्रश्न आपत्ति हेतु ₹100 शुल्क निर्धारित है।
3शुल्क का भुगतान ई-मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किया जाएगा।
4बिना शुल्क के आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
5आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएंगी।
6आपत्तियां दर्ज करते समय मानक/प्रामाणिक पुस्तकों से संदर्भ प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है।
7प्रत्येक प्रमाणित पृष्ठ पर अपना रोल नंबर और प्रश्न की क्रम संख्या स्पष्ट रूप से लिखना आवश्यक है।
8प्रमाण में पुस्तक का नाम, लेखक, प्रकाशक, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या अवश्य लिखें।
9कूटरचित प्रमाण अपलोड करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और आपराधिक मामला भी दर्ज हो सकता है।
10बोर्ड की अपील: समय पर और उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए आपत्तियां दर्ज करें ताकि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

Hindi News / Jaipur / Prahari Bharti: चयन बोर्ड ने जारी की प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी, जानिए आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो