scriptRajasthan Weather: वसंत में फाल्गुनी बयार से छूटने लगे पसीने… रात में भी उछला पारा | Rajasthan WeaIn spring, the Phalguni breeze made people sweat… the temperature rose even at night | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: वसंत में फाल्गुनी बयार से छूटने लगे पसीने… रात में भी उछला पारा

दिन में धूप के तीखे तेवर पसीने छुड़ाने लगे हैं, सर्दी का दौर अब सुबह शाम में ही सिमट कर रह गया है। IMD ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने का जताया अनुमान

जयपुरFeb 12, 2025 / 10:35 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के चलते मौसम दो रंग दिखा रहा है। सुबह शाम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है तो दिन में धूप की तपिश वसंत मास में ही पसीने छुड़ाने लगी है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेशभर में मौसम का मिजाज शुष्क रहने का अनुमान जताया है वहीं बीती रात से जयपुर समेत कई प्रमुख शहरों में रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी से अब रात में भी सर्दी के तेवर नर्म पड़ने लगे हैं।
पिंकसिटी में बढ़ी मौसम में गर्माहट

राजधानी जयपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही और मैदानी इलाकों में जयपुर का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं दिन में भी पारा औसत से ज्यादा रहा और आसमान साफ रहने पर खिली धूप के सामने अब सर्दी के तीखे तेवर पस्त होने लगे हैं।
मैदानी इलाकों में भी सर्दी पस्त
बीती रात बाड़मेर 15.0, कोटा 15.4, डूंगरपुर 15.3, जोधपुर 14.6, बीकानेर 13.0, धौलपुर 13.2, प्रतापगढ़ 15.1, जैसलमेर 12.6, पिलानी 11.2, अलवर 13.5, अजमेर 11.6, चूरू 11.2, श्रीगंगानगर 11.2, सीकर 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। श्रीगंगानगर जिले के लाधुवाला कस्बा क्षेत्र में सुबह घनी धुंध छाई रहने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा।
इन शहरों में मौसम सर्द
बीती रात सीकर जिले में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। लूणकरणसर 7.6, करौली 9.0, सिरोही 10.2, दौसा 10.5, माउंटआबू 11.0 और वनस्थली में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: वसंत में फाल्गुनी बयार से छूटने लगे पसीने… रात में भी उछला पारा

ट्रेंडिंग वीडियो