Rajasthan Weather: दो संभागों में हीटवेव का अलर्ट, दो दिन बाद फिर अंधड़-बारिश का दौर
राजस्थान में आगामी दो दिन हीटवेव चलने और पारे में बढ़ोतरी की आशंका है। पश्चिमी इलाकों में सतही गर्म हवाएं चलने से रात में भी गर्मी के तेवर तीखे रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
Heatwave Alert: राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में फिर से गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने भी अगले दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने और दिन के साथ रात में भी गर्मी का असर बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। दो संभागों में आज से हीटवेव चलने और दिन में पारा 44-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की आशंका है।
जोधपुर संभाग में आज से ही हीटवेव तथा पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव व ऊष्णरात्री में 28-29 अप्रैल को बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 29-30 अप्रैल को कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। मई के प्रथम सप्ताह में मेघगर्जन, आंधी-बारिश का दौर सक्रिय होने पर तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
जयपुर में बादलों की आंशिक आवाजाही
राजधानी जयपुर में आज भी छितराए बादलों की आवाजाही रहने और दिन में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी होने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: दो संभागों में हीटवेव का अलर्ट, दो दिन बाद फिर अंधड़-बारिश का दौर