scriptRajasthan Weather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी | Rajasthan Weather News: There will be rain in these districts of Rajasthan today, Meteorological Department has issued a warning | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

आज कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरJan 05, 2025 / 09:27 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में कई शहरों में दिन के तापमान में एक दो दिनों में उछाल नजर आया है। रात में अभी भी तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। लेकिन अब मौसम फिर पलटने वाला है। आज कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज बीकानेर, हनुमानगढ और गंगानगर में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही इन तीनों जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश का मौसम शुष्क हुआ था। लेकिन अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री वनस्थली (टोंक) में दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा…

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 29.6, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री, बाड़मेर में 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 29.4 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 30.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.6 डिग्री और माउंट आबू में 20.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा…

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 11.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.4 में डिग्री, जयपुर में 8.0 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री, कोटा में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री, जैसलमेर में 9.9 डिग्री, जोधपुर में 10.8 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 7.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.2 डिग्री और माउंट 9.0 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं आज की बात करें तो चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है।
कोहरे का येलो अलर्ट जारी…

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इस दौरान बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर शामिल है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो