scriptRajasthan Weather : राजस्थान में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी, इस जिले में 48 डिग्री पार हुआ पारा, आज इन जिलों में यह रहेगा मौसम | Rajasthan Weather: Severe heat wave continues in Rajasthan, temperature crossed 48 degrees in this district, this will be the weather in these districts today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी, इस जिले में 48 डिग्री पार हुआ पारा, आज इन जिलों में यह रहेगा मौसम

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पूरे प्रदेश में लू और तेज गर्म हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।

जयपुरMay 24, 2025 / 10:49 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan-Weather-Today-2

राजस्थान वेदर। (पत्रिका- फाइल फोटो)

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पूरे प्रदेश में लू और तेज गर्म हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जैसलमेर प्रदेश का सबसे गर्म जिला बना हुआ है, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

राजस्थान के अन्य जिलों में भी पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बाड़मेर में 47.5, बीकानेर में 46.4, फलौदी में 46.2, वनस्थली में 46.1, चूरू में 45.6, जोधपुर में 44.5 और श्रीगंगानगर में 44.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी जयपुर का तापमान भी 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग की चेतावनी..

मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में ऊष्ण रात्रि की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने दोपहर के बाद धूलभरी आंधी चलने की भी चेतावनी दी है, जिसकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
राहत की नहीं कोई उम्मीद..

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल प्रदेश के तापमान में गिरावट की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में तापमान और बढ़ सकता है। लू के हालात के चलते आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्कूलों में छुट्टियां तो घोषित की जा चुकी हैं, लेकिन मजदूर वर्ग और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी, इस जिले में 48 डिग्री पार हुआ पारा, आज इन जिलों में यह रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो