दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मुरलीपुरा इलाके में रहने वाली मकान मालकिन ने अपनी किरायेदार कृष्णा देवी को कमरा खाली करने के लिए कहा था। मामला पिछले साल अक्टूबर महीने का है। मकान मालकिन ने आरोप लगाया कि कृष्णा देवी ने अपने पति और कुछ अन्य जानकारों को बुलाया और उसके बाद मारपीट की। मकान मालिक को नग्न कर पीटा और उसका वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देती रही।
इस दौरान वीडियो डिलिट करने की एवज में रुपयों की मांग भी की। मकान मालकिन ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा और अश्लील हरकतें की। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज नहीं किया लेकिन अब कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। नामजद आरोपियों से पूछताछ की तैयारी पुलिस कर रही है।