मौसम केन्द्र के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 19 जगहों पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक चला गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 27 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।
बीकानेर संभाग में बारिश, गिरेगा पारा
मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर संभाग में रविवार को बारिश का दौर शुरू होगा। केन्द्र के अनुसार हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होगी। इसके बाद क्षेत्र में रात केतापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। कहां-कितने डिग्री पारा
वनस्थली में 6.4, पिलानी में 6.5, फतेहपुर में 6.7, दौसा में 6.7, अलवर में 7.0, चित्तौड़गढ़ में 7.2, चूरू में 7.5, सिरोही में 7.6, नागौर में 7.7, जयपुर में 8.0, श्रीगंगानगर में 8.2, डबोक में 8.3, धौलपुर में 8.4, भीलवाड़ा में 8.4, कोटा में 8.8, माउंट आबू में 9.0 और जैसलमेर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।