Rajasthan Weather Update : फिर होगी हल्की बारिश, जानिए 28 फरवरी व 1 मार्च को किन जिलों में होगा असर
Rain in Rajasthan : मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे दिन में भी हल्की ठंडक बनी रहेगी।
जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है और लोगों को हल्की बारिश व ठंडी हवाओं का आनंद लेने का अवसर मिलने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में परिवर्तन देखा जा रहा है। बीकानेर और जयपुर संभाग में 27 फरवरी को कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 28 फरवरी को भी बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएँ चल सकती हैं। तेज हवाओं की बात करें तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं, जिससे मौसम में ताजगी और ठंडक का एहसास होगा। वहीं, 1 मार्च को राजस्थान के उत्तरी भागों में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे दिन में भी हल्की ठंडक बनी रहेगी। ऐसे में मौसम का यह बदलाव किसानों और आम नागरिकों दोनों के लिए राहत भरा रहेगा। हल्की बारिश से जहां खेतों को नमी मिलेगी, वहीं लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।