बता दें, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के बयान और सबूतों के आधार पर देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ आगे की जांच की जाएगी।
विदेश भेजने के बहाने शोषण का आरोप
शिकायतकर्ता युवती ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। युवती ने दावा किया कि बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ के एक होटल और जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि बूड़िया ने उसे सलमान खान से अपनी पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का वादा किया और जान से मारने की धमकी दी। कैसे शुरू हुआ मामला?
युवती ने बताया कि 2022 में उसने अपने परिजनों से विदेश जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद 2023 में उसके पिता उसे देवेंद्र बूड़िया के पास लेकर गए। बूड़िया ने उसकी मदद का आश्वासन देते हुए उसका दाखिला चंडीगढ़ की एक एकेडमी में करवाया। बाद में उसे जयपुर बुलाकर खातीपुरा में एक पीजी दिलाया और वहीं के एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन करवा दिया।
युवती ने बताया कि जयपुर के फ्लैट में बुलाकर बूड़िया ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो बूड़िया ने सलमान खान से अपनी पहचान और उसे स्टार बनाने की बात कहकर उसे डराने की कोशिश की। युवती ने कहा कि वह काफी समय तक डर और धमकियों के कारण चुप रही, लेकिन बाद में परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महासभा में चल रहा है विवाद
गौरतलब है क कि इस केस की टाइमिंग को बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से जोड़ा जा रहा है। देवेंद्र बूड़िया और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुलदीप बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। एफआईआर आदमपुर थाने में दर्ज की गई, जिसे कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है।