scriptRising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा | Roads in Rajasthan will look like those in America, Gadkari claims in Investment Summit | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

जेईसीसी में इन्वेस्टमेंट समिट में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में रोड इन्फ्रास्ट्र€चर में बहुत बड़ी संभावना है

जयपुरDec 11, 2024 / 09:43 am

Rakesh Mishra

Nitin Gadkari
Rising Rajasthan Investment Summit: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि वे अगले दो साल में राजस्थान के नेशनल हाईवे नेटवर्क को अमरीकन हाईवे नेटवर्क जैसा कर देंगे। यहां रोड इन्फ्रास्ट्र€चर में बहुत बड़ी संभावना है। इसके लिए वित्तीय मॉडल पर भी काम कर रहे हैं। निवेशकों को भी इस तरह के नेटवर्क में आहुति देने के लिए आगे आना चाहिए।
गडकरी जेईसीसी में इन्वेस्टमेंट समिट में बोल रहे थे। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लैश चार्जिंग आधारित इलेक्ट्रिक बस चलाने की मंशा भी जताई है। उन्होंने कहा कि अभी देश में नई तकनीक मॉडल पर पहली बार नागपुर में बस संचालित होंगी। बस स्टॉप पर ओवरहेड फ्लैश चार्जर होगा और केवल आधे मिनट में बस चार्ज हो जाएगी। इस दौरान गडकरी ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किलोमीटर लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संबोधन दिया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे।

किसानों को 40 प्रतिशत जमीन दो, नया जयपुर बसाओ

गडकरी ने कहा कि जयपुर में उत्तरी रिंग रोड बनेगी तो जमीन की कीमत भी बढ़ेगी। किसानों को मुआवजे के रूप में 40 प्रतिशत विकसित भूमि दो। जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर नया जयपुर बसाओ।

प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का दिया फॉर्मूला

शुगर बीट लगाओ, इथेनॉल बनाओ : गडकरी ने सीएम से कहा कि इथेनॉल बनाने पर ध्यान दो। गंगानगर में शुगर बीट लगाइए और उससे शुगर की जगह इथेनॉल बनाओ। इससे सीधे तौर पर दो फायदे हैं- एक तो वाहनों के लिए सस्ता फ्यूल मिलेगा और दूसरा किसान समृद्ध होगा। तकनीक को लोगों के फायदे के लिए इस्तेमाल करो।
यह भी पढ़ें

आनंद महिंद्रा का सबसे खास अंदाज, कहा- जे नहीं देख्यो राजस्थान, जग में आके के करयो

ए€क्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनाओ : गडकरी ने कहा कि 9 ग्रीनफील्ड ए€सप्रेस-वे बन रहे, उसे एयर स्ट्रिप (हवाई पट्टी) सहित बनाओ। यहीं से इंटरस्टेट प्लेन भी उड़ा सकते हो। ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद होते हैं, इसी तरह की व्यवस्था ए€सप्रेस-वे पर प्लेन टेकऑफ और उतरने के लिए किया जा सकता है। अब तो ऐसे प्लेन बन रहे है जो पानी में भी उतर सकते हैं।

#RisingRajasthanSummit में अब तक

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो