scriptRPSC Updates : आरपीएससी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी, सहायक आचार्य पदों के लिए साक्षात्कार और आवेदन प्रक्रिया शुरू | RPSC recruitment process accelerates: Interview and application process for Assistant Professor posts begins | Patrika News
जयपुर

RPSC Updates : आरपीएससी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी, सहायक आचार्य पदों के लिए साक्षात्कार और आवेदन प्रक्रिया शुरू

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों में सहायक आचार्य पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाते हुए साक्षात्कार एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाएं संचालित की जा रही हैं।

जयपुरFeb 10, 2025 / 09:16 pm

rajesh dixit

RPSC

RPSC

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा सहायक आचार्य पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। विभिन्न विषयों के लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित की गई हैं, वहीं कुछ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी पुनः आमंत्रित किए गए हैं।

सहायक आचार्य (आर्ट हिस्ट्री) के साक्षात्कार 20 फरवरी को

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य- आर्ट हिस्ट्री (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2023 के पदों के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, मूल पहचान-पत्र तथा सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र समयानुसार उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो उसे साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

सहायक आचार्य (न्यूक्लियर मेडिसिन एवं एंडोक्रिनोलॉजी) पदों के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित

आरपीएससी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य- न्यूक्लियर मेडिसिन एवं एंडोक्रिनोलॉजी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की है।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के कारण ऑनलाइन आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 फरवरी से 21 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि के बाद आवेदन लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शुद्धिपत्र संख्या 20/2024-25 का अवलोकन किया जा सकता है।

सहायक आचार्य (एबीएसटी) के 515 अभ्यर्थी अस्थायी रूप से सफल घोषित

सहायक आचार्य- एबीएसटी विषय के लिए आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें 515 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है।
आयोग सचिव के अनुसार, इस परीक्षा के प्रथम और द्वितीय प्रश्न-पत्र 20 मई 2024 को तथा तृतीय प्रश्न-पत्र 7 जनवरी 2024 को आयोजित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में जमा करवाना होगा।
अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार की जाएगी, और केवल पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। साक्षात्कार की तिथियां बाद में सूचित की जाएंगी।

Hindi News / Jaipur / RPSC Updates : आरपीएससी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी, सहायक आचार्य पदों के लिए साक्षात्कार और आवेदन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो