scriptराजस्थान के छात्र की गुजरात में मौत से हंगामा, बीजेपी MLA के बेटे पर लगे आरोप; धरने पर बैठे परिजन | Ruckus over death of Rajasthan student in Gujarat allegations against BJP MLA's son | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के छात्र की गुजरात में मौत से हंगामा, बीजेपी MLA के बेटे पर लगे आरोप; धरने पर बैठे परिजन

गुजरात में यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की संदिग्ध मौत होने के बाद हंगामा मच गया है।

जयपुरMar 11, 2025 / 04:40 pm

Lokendra Sainger

RAJASTHAN STUDENT

RAJASTHAN STUDENT

गुजरात में यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की संदिग्ध मौत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने गंगापुर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। परिजनों की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच और मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाए। गौरतलब है कि गुजरात के राजकोट में सहाड़ा के एक युवक का शव 9 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला, युवक राजकुमार जाट 8 दिन पहले लापता हो गया था।

संबंधित खबरें

इस मामले में मृतक के पिता ने गुजरात के एक बीजेपी विधायक के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। मृतक के पिता का कहना है कि मेरे बेटे को पूर्व विधायक के बंगले में बेरहमी से पीटा गया, वह गिड़गिड़ता रहा। उन्होंने कहा कि 15-20 लोगों ने बेटे को पीटा, मैंने कहा कि इसकी जगह मुझे मार लो, इसे छोड़ दो।

पूरा मामला …

मृतक के पिता रतनलाल जाट ने बीजेपी विधायक के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई कि 2 मार्च की शाम बेटा मंदिर गया था। इसके बाद रतनलाल अपने बेटे के साथ मंदिर से घर लौट रहे थे। रास्ते में बीजेपी की महिला विधायक के लोगों ने गाड़ी को रुकवाया और बेटे को एक मकान में ले गए। जहां पर एक युवक ने बेटे की पिटाई भी की। इसके बाद बेटे के साथ घर आ गए।
अगले दिन बेटा को पीटना शुरू कर दिया। इसमें विधायक जडेजा का बेटा भी शामिल था। कुछ देर बाद पिता-पुत्र बाइक से घर आ गए। इसे बाद बेटा कमरे में पढ़ने चला गया। लेकिन, सुबह कमरे में नहीं मिला। ज​ब थाने में विधायक बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के छात्र की गुजरात में मौत से हंगामा, बीजेपी MLA के बेटे पर लगे आरोप; धरने पर बैठे परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो