मैरिज गार्डन में DJ बजाने और नॉनवेज फेंकने को लेकर मचा हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, रास्ता जाम करके रख दी ये मांग
Ruckus Over Playing DJ And Throwing Non-Veg Near Temple: महिलाओं ने भी प्रदर्शन कर मैरिज गार्डन को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया और गार्डन संचालक के खिलाफ नारेबाजी की।
Jaipur News: जयपुर के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने और नॉनवेज अवशेष फेंके जाने को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सड़कों पर उतर आए और मोतीडूंगरी रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गार्डन के नजदीक मंदिर होने के बावजूद वहां बार-बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आयोजनों की अनुमति दी जा रही है।
महिलाओं ने भी प्रदर्शन कर मैरिज गार्डन को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया और गार्डन संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मोतीडूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर नॉनवेज अवशेष फेंके जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
शादी पार्टियों में परोसा जाता है नॉनवेज
स्थानीय निवासी नवल ने बताया कि गार्डन में शादी समारोहों के दौरान देर रात तक डीजे बजता है और नॉनवेज परोसा जाता है। लोगों का आरोप है कि बचा हुआ नॉनवेज सड़क और लोगों के घरों पर फेंक दिया जाता है, जिससे गंदगी फैलती है और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और यहां से इस मैरिज गार्डन को बंद करवाया जाए।