scriptSarkari Naukri : 10,000 पदों पर होगी भर्ती, कांस्टेबल परीक्षा की तारीखों का ऐलान | Sarkari Naukri: Recruitment will be done for 10 thousand posts, constable exam dates announced | Patrika News
जयपुर

Sarkari Naukri : 10,000 पदों पर होगी भर्ती, कांस्टेबल परीक्षा की तारीखों का ऐलान

Rajasthan Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13-14 सितंबर को, सवा 5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल,
10 हजार पदों पर होगी भर्ती, कांस्टेबल परीक्षा की तारीखों का ऐलान,राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, तैयारी में जुटा प्रशासन ।

जयपुरJul 10, 2025 / 01:12 pm

rajesh dixit

Woman constable absconding in Rajasthan dismissed

सांकेतिक तस्वीर।

Rajasthan Police Constable Exam 2025 : जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडे ने बुधवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में करीब सवा पांच लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विस्तृत योजना पर चर्चा हुई। यह परीक्षा लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। अब उम्मीदवारों को परीक्षा की रणनीति पर फोकस करते हुए तैयारी करनी चाहिए।

पदों का विवरण इस प्रकार है

कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, ड्राइवर व आरएसी के पदों के लिए करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं आईटी (तकनीकी) पदों के लिए एक लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा और यह पूरी भर्ती प्रक्रिया कुल 10 हजार पदों के लिए की जा रही है।
Rajasthan Police Constable Exam

भर्ती परीक्षा की प्रमुख बातें

कुल पद: 10,000

परीक्षा तिथि: 13 और 14 सितंबर 2025

कुल अभ्यर्थी: सवा 5 लाख से अधिक

परीक्षा केंद्र: राज्य के सभी जिला मुख्यालय

Hindi News / Jaipur / Sarkari Naukri : 10,000 पदों पर होगी भर्ती, कांस्टेबल परीक्षा की तारीखों का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो