स्कूलों का नया समय
गर्मियों के कारण स्कूलों का समय अब पहले की तुलना में पहले शुरू होगा। 1 अप्रैल से सरकारी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, दो पारी वाले विद्यालयों का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा, जिसमें प्रत्येक पारी 5 घंटे 30 मिनट की होगी। यह बदलाव विद्यार्थियों को गर्मी से बचाने के लिए किया गया है। अस्पतालों में ओपीडी का बदला समय
सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अब ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का समय
सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। पहले यह समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का समय भी इसी के अनुसार बदला जाएगा।
यह बदलाव राजस्थान में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि विद्यार्थियों और मरीजों को अधिक परेशानी न हो।