scriptIIFA 2025: ब्रेकअप के बाद पहली बार जयपुर में गले लगे शाहिद-करीना, स्टेज पर काफी देर तक की बातचीत | Shahid-Kareena hugged each other for first time in Jaipur IIFA 2025 | Patrika News
जयपुर

IIFA 2025: ब्रेकअप के बाद पहली बार जयपुर में गले लगे शाहिद-करीना, स्टेज पर काफी देर तक की बातचीत

आईफा के मंच पर कई वर्षों बाद करीना कपूर खान और शाहिद कपूर साथ नजर आए।

जयपुरMar 09, 2025 / 12:39 pm

Lokendra Sainger

IIFA Award 2025

गले मिलते हुए शाहिद और करीना

जयपुर में आईफा के मंच पर शनिवार को कई वर्षों बाद करीना कपूर खान और शाहिद कपूर साथ नजर आए। आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। जब वी मेट में साथ काम कर चुके इन दोनों सितारों ने ब्रेकअप के बाद आखिरी बार उड़ता पंजाब में साथ काम किया था, लेकिन स्क्रीन शेयर नहीं की थी।
आईफा के मंच पर सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। यहां दोनों न सिर्फ गले मिले, बल्कि देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे। इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मंच पर थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दृश्य मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, शनिवार दोपहर जेईसीसी में आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी।
करीना कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ ही देर पहले सीधे जेईसीसी पहुंची। यहां स्टेज पर जाते वक्त शाहिद ने करीना के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी दोनों साथ ही खड़े रहे।
फोटो क्रेडिट- दिनेश डाबी

चर्चाओं में रही शाहिद-करीना की जोड़ी

2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में काम किया था। जिसके डायरेक्टर इम्तियाज अली थे। करीना और शाहिद ने 2004 में फिल्म ‘फिदा’ से एक-दूसरे को डेट करने की चर्चाएं चली। 2007 तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के दौरान अलग हो गए।

Hindi News / Jaipur / IIFA 2025: ब्रेकअप के बाद पहली बार जयपुर में गले लगे शाहिद-करीना, स्टेज पर काफी देर तक की बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो