इस आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी हुआ। समिति के महामंत्री अरुण खटोड़, अध्यक्ष पंडित सुरेश शास्त्री, संयोजक अर्जुन सिंह राठौड़, और कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खंडेलवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के समापन के बाद एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई, जिसके बाद आयोजकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आयोजन 1 से 7 मई तक चला था, लेकिन कार्यक्रम के बाद लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर आयोजक अनिल संत और राजन शर्मा के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (पूर्ववर्ती IPC 304), 118(1) और 61(2A) के तहत मामला दर्ज हुआ है।