गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के सरकारी आवासों के साथ-साथ ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर के हॉस्पिटल रोड स्थित राजकीय आवास पर भी स्मार्ट मीटर लगाए गए। शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सिहाग के गांधीनगर स्थित राजकीय आवासों पर भी स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए गए।
उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये फायदे
स्मार्ट मीटर भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का रियल टाइम आकलन कर सकते हैं और उपभोग के अनुसार अपने खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं। इससे बिलिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी, और मीटर की गणना पूर्णतः शुद्ध होगी। अब तक प्रदेश में 3 लाख 26 हजार 598 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जो आधुनिक बिजली प्रणाली की ओर राज्य के बढ़ते कदम का संकेत है।