मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बेटे का किसी बता को लेकर अपने पिता से झगड़ा हो गया था। गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है।
पुलिस हिरासत में हत्यारा बेटा
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रमेश प्रजापत निवासी मुरलीपुरा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। शराब के नशे में पिता करता था मारपीट
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता शराब के नशे में बेटे से मारपीट करता था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। जिससे प्रताड़ित होकर बेटे ने पिता की हत्या कर डाली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।