scriptराजस्थान से होकर गुजरेगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, क्या होगा रूट और समय? जानिए | special train for maha kumbh from rajasthan Know route and timing | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से होकर गुजरेगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, क्या होगा रूट और समय? जानिए

Maha Kumbh Mela Special Train: रेलवे ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का नूंआ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है।

जयपुरFeb 14, 2025 / 08:09 am

Alfiya Khan

Mahakumbh Special Train: गोंदिया से 18 फरवरी और दुर्ग से 21 को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें list..

Mahakumbh Special Train: गोंदिया से 18 फरवरी और दुर्ग से 21 को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें list..

जयपुर। कुंभ मेले में जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ने साबरमती से वाराणसी के बीच संचालित हो रही महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को (1 ट्रिप) साबरमती से सुबह 11:00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11:10 बजे पहुंचेगी।
दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को (1 ट्रिप) वाराणसी से 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर दोपहर 1.15 बजे आएगी।
पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर 25 फरवरी को रात 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन: नूआं स्टेशन पर रुकेगी

रेलवे ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का नूंआ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि श्रीगंगानगर-जयपुर – श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन नूवां स्टेशन पर 28 फरवरी तक आवाजाही के दौरान दो-दो मिनट का ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से होकर गुजरेगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, क्या होगा रूट और समय? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो