जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 12-13 मई के बाद इन गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, साथ ही तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से 5 से 15 डिग्री तक कम है।
इससे पहले तेज गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को आंधी-बारिश ने राहत दी है, हालांकि कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं से पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचनाएं भी मिली हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर, IMD के अनुसार, नागरिकों को फिलहाल सतर्क रहने और मौसम अलर्ट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।