scriptनिजी स्कूल की बस पलटी, नीचे दबने से छात्रा की मौत, 10 बच्चे घायल, मची चीख पुकार | student died in School bus accident in chomu jaipur | Patrika News
जयपुर

निजी स्कूल की बस पलटी, नीचे दबने से छात्रा की मौत, 10 बच्चे घायल, मची चीख पुकार

चौमूं शहर के जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई।

जयपुरFeb 05, 2025 / 03:34 pm

Kamlesh Sharma

bus accident
जयपुर। चौमूं शहर के जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्रा की मौत हो गई और 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों का चौमूं शहर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही चौमूं पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक स्कूली छात्रा की हादसे में मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों ने हाईवे जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर हाईवे से हटाया। पुलिस ने बताया कि निजी स्कूल बस में तकरीबन 50-60 बच्चे थे। सुबह रामपुरा की तरफ से शिक्षण संस्थान में बच्चों को लेकर जा रही थी।
यह भी पढ़ें

मेगा हाईवे पर कार और जीप में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

रामपुरा निवासी मृतका छात्रा

मृतका की पहचान रामपुरा निवासी 18 वर्षीय छात्रा कोमल देवंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के तहत बस के ब्रेक फेल होने से हादसा होना माना है।

Hindi News / Jaipur / निजी स्कूल की बस पलटी, नीचे दबने से छात्रा की मौत, 10 बच्चे घायल, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो