scriptजानें कौन हैं पैरा शूटर और पेरिस पैरालंपिक की मेडलिस्ट Mona Agarwal, बताया खुद की सफलता का Success Mantra | Success Story Of Para Shooter And Paris Paralympic Medallist Mona Agarwal Success Mantra | Patrika News
जयपुर

जानें कौन हैं पैरा शूटर और पेरिस पैरालंपिक की मेडलिस्ट Mona Agarwal, बताया खुद की सफलता का Success Mantra

Success Story: मन के जीते जीत है … मोना ने कहा कि मैं इस कहावत पर दृढ़ विश्वास करती हूं कि मन के जीते जीत है और मन के हारे हार। अगर हम मन में ठान लें कि जीतेंगे तो हमें दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती।

जयपुरApr 15, 2025 / 03:31 pm

Akshita Deora

ललित पी. शर्मा

कहते हैं जहां मन में विश्वास और आगे बढऩे की ललक हो वहां हर तरह की बाधा में रास्ता मिल जाता है। जयपुर की पैरा शूटर और पेरिस पैरालंपिक की मेडलिस्ट मोना अग्रवाल के अनुसार मेरे मन में हमेशा से विश्वास था कि अगर मुझे मौका मिले तो मैं ओलंपिक में भी पदक जीत सकती हूं। मेरी यह बात हर किसी को मजाक लगती थी। लेकिन मैंने कभी लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और एक ही लक्ष्य रखा। जब मैंने जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले जीते तो मुझे लगने लगा कि मैं सही राह पर जा रही हूं। और एक दिन ऐसा भी आया जब मैंने पेरिस में पहली बार में ही पैरालंपिक में पदक जीत राज्य और देश का मान विश्व स्तर पर ऊंचा किया।
दिन-रात देखती थी जीत का सपना मोना ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक से पूर्व तक शूटिंग की दुनिया में मुझे कोई भी नहीं जानता था। इसके अलावा सबसे अहम बात यह थी कि मेरे पास उच्च स्तर के शूटिंग इक्यूपमेंट तक नहीं थे। उनके लिए काफी पैसे की जरूरत थी वहीं ओलंपिक लेवल की कोचिंग लेने में भी काफी पैसा खर्च होता है। मैं चारों ओर से परेशानियों से घिरी हुई थी। पर मैं दिन-रात एक ही सपना देखती कि मैं जीतने के बाद पोडियम पर खड़ी हूं और मेरी यह सपना तब सच हुआ जब पेरिस में मैंने कांस्य पदक जीता।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें…

मोना ने बताया कि मैं अब अपनी कमियां दूर करने में लगी हूं। मैं चाहती हूं कि देश में अलग-अलग जगह जाकर ट्रेनिंग करूं। इससे हर जगह खेलने का अनुभव मिलता है। मैं नए इक्विपमेंट खरीदने के लिए प्रयासरत हूं। विदेश में ट्रेनिंग लेना चाहती हूं। इसके लिए भी प्रयासरत हूं। मेरा अगला लक्ष्य 2026 एशियन पैरागेस है। 2028 पैरालंपिक के लिए कोटा हासिल करना चाहती हूं और इसके लिए कठिन परिश्रम कर रही हूं। मेरा युवाओं से कहना है कि वे धैर्य और लगन के साथ परिश्रम करते रहे। यही हमें चैंपियन बनाता है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। पेरिस में मेरे सामने विश्व के दिग्गज शूटर थे पर मेहनत और लगन ने मुझे चैंपियन बना दिया।
मन के जीते जीत है … मोना ने कहा कि मैं इस कहावत पर दृढ़ विश्वास करती हूं कि मन के जीते जीत है और मन के हारे हार। अगर हम मन में ठान लें कि जीतेंगे तो हमें दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती। मैं और अवनि लेखरा पेरिस में साथ ही थे। अवनि अनुभवी और मैडल विनर थीं। मैं एकदम नई थी लेकिन 100 फीसदी विश्वास था कि अगर सब कुछ सही रहा तो हर हाल में पदक जीतकर ही लौटूंगी। अवनि ने जहां गोल्ड जीता वहीं मैंने कांस्य। भारत के लिए हम दोनों पदक जीते। इससे बढ़कर खुशी कभी नहीं हुई।

Hindi News / Jaipur / जानें कौन हैं पैरा शूटर और पेरिस पैरालंपिक की मेडलिस्ट Mona Agarwal, बताया खुद की सफलता का Success Mantra

ट्रेंडिंग वीडियो